RR vs MI: यशस्वी जायसवाल ने बनाया शतक का रिकॉर्ड तो चहल ने IPL में किया 200वां शिकार, मुंबई-राजस्थान मैच बना कई बड़े कीर्तिमान का गवाह

headlinehills.com
4 Min Read
yashasvi jaiswal

आईपीएल 2024 का 38वां मैच राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच राजस्थान में खेला गया। राजस्थान ने इस मैच को एक तरफा करके जीत हांसील की।

Yashasvi Jaiswal
RR vs MI: यशस्वी जायसवाल ने बनाया शतक का रिकॉर्ड तो चहल ने IPL में किया 200वां शिकार, मुंबई-राजस्थान मैच बना कई बड़े कीर्तिमान का गवाह

राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 में एक ऐसी टीम बनकर सामने आई है, मानो उन्होने पीछे मुड़कर न देखने की कसम ली हो। संजू सैमसन की कप्तानी में टीम ने 8 मैच में से 7 मैचों को अपनी झोली में डाला है। आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम को राजस्थान रॉयल्स के हाथों दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी और 9 विकेट खोकर 20 ओवर में 179 बनाए और राजस्थान रॉयल्स के सामने 180 रनों का लक्षय रखा। जिसे राजस्थान रॉयल्स ने 1 विकेट के नुकसान पर 19वें ओवर में ही हांसील कर लिया। 

यशस्वी जायसवाल ने शतक के साथ किया खास रिकॉर्ड अपने नाम

Jaiswal 2

मुंबई इंडियंस के विरुद्ध 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुये यशस्वी जायसवाल ने 7 छक्के और 4 चौके की मदद से 59 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और इस मैच में 60 गेंदों पर 104 रन बनाकर नाबाद रहे। इस शतक के साथ उनके नाम एक खास रेकॉर्ड दर्ज हो गया है, यशस्वी जैसवाल 23 वर्ष की उम्र में आईपीएल में 2 शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।

आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने युजवेंद्र चहल 

Yuzvendra Chahal

मुंबई इंडियंस के विरुद्ध खेलते हुये मोहम्मद नबी का विकेट लेकर युजवेंद्र चहल ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आईपीएल के इतिहास में 200 विकेट लेने वाले वह पहले गेंदबाज बन गए हैं। इसी के साथ साथ उन्होने टी20 विश्वकप 2024 के लिए भी अपने दावेदारी पेश की है। 

आईपीएल इतिहास में 1000 रन पूरे करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी

Tilak Verma

वैसे तो यह रेकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम पर दर्ज है, क्योंकि उन्होने 20 वर्ष 218 दिन की आयु में आईपीएल में 1000 रन पूरे कर लिए थे, लेकिन मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ तिलक वर्मा 21 वर्ष 166 दिन की आयु में आईपीएल में 1000 रन बनाकर इस सूची में तीसरे बल्लेबाज़ बन गए है। 

आईपीएल के पहले ही ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

Trent Boult

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का नाम इस सूची में पहले पायदान पर आता था, वे पहले ओवर में 25 विकेट लेकर पहले पादन पर थे, लेकिन आईपीएल में आए दिन पुराने रेकॉर्ड टूटते हैं और नए बनते हैं, ऐसा ही कुछ सोमवार को खेले गए मैच के दौरान हुआ, अब यह रेकॉर्ड ट्रेंट बोल्ट के नाम पर दर्ज हो गया है, उन्होने आईपीएल में पहले ही ओवर में 26 विकेट हांसील करके यह रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 

आईपीएल में राजस्थान के लिए सबसे गजब स्पेल

Sandeep Sharma

आईपीएल 2008 में राजस्थान रॉयल्स के लिए सोहेल तनवीर ने चेन्नई के खिलाफ सबसे गजब स्पेल किया था, जिसमें उन्होने 4 ओवर में 14 रन देकर 6 विकेट हांसील किए थे। उसी तर्ज पर संदीप शर्मा ने राजस्थान के लिए चौथा सबसे अच्छा स्पेल डाला है, 4 ओवर एन 18 रन देकर 5 विकेट हांसील किए और प्लेयर ऑफ द मैच बने।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *